देश के किसी भी सिस्टम में कमियां ख़त्म नहीं होंगी जब तक पोलिटिकल सिस्टम में कमियां ख़त्म नहीं होंगी, कानून को लागु करने के लिए संस्थाएं हैं, उन संस्थाओं के ऊपर भी पोलिटिकल कण्ट्रोल हैं, डायरेक्ट या इनडायरेक्ट यह एक अलग बात है लेकिन कानून व्यवस्था और क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम काम नहीं कर सकता जब तक राजनीतिक दल कानून के दायरे में नहीं आतें.
– प्रोफेसर जगदीप छोकर
Our country’s systems will not be rid of their vulnerabilities until the Political system’s shortcomings are fixed first. There are institutions to enforce the law, but they are controlled politically as well – whether direct or indirect, nevertheless, Law and Order and the Criminal Justice System cannot function unless the Political system is brought under the purview of the law.
-Prof. Jagdeep Chhokar
Lok Manch – Corruption in Politics